Right to Public Service (RTPS), Bihar – जो की e-District Mission Mode Project के अंतर्गत संचालित है – ने निवाश प्रमाण-पत्र , जाती प्रमाण पत्र, आए प्रमाण-पत्र, NCL (Non-Creamy Layer) एवं EWS (Economically Weaker Section) प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन का सुविधा प्रदान की गई है |राज्य के सभी पात्र स्त्री एवं पुरुष अभ्यर्थी RTPS बिहार की अधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|
उपलब्ध प्रमाण-पत्र सेवाए:-
प्रमाण-पत्र का नाम (Type of Certificate)
|
सेवा का माध्यम (Service of Mode)
|
- निवास प्रमाण-पत्र (Residential Certificate)
|
ऑनलाइन (Online) |
- आय प्रमाण-पत्र (Income Certificate)
|
ऑनलाइन (Online) |
- जाति प्रमाण- पत्र (Caste Certificate)
|
ऑनलाइन (Online) |
- चरित्र प्रमाण-पत्र (Character Certificate)
|
ऑनलाइन (Online) |
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS Certificate)
|
ऑनलाइन (Online) |
- नॉन क्रीमीलेयर (NCL/ OBC Certificate)
|
ऑनलाइन (Online) |
RTPS Bihar Certificate Online Form 2025 Details
सेवा का नाम जाति,निवास,आय,एवं नॉन क्रिमिलयेर प्रमाण-पत्र
- राज्य का नाम बिहार(Bihar)
- विभाग का नाम सामान्य प्रशासन विभाग,बिहार सरकार
- आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन
- प्रमाण-पत्र प्रकार जाती प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र,आय प्रमाण-पत्र
- लाभार्थी बिहार राज्य के निवासी
- प्रमाण-पत्र विवरण PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करने योग्य
✅कौन कौन कर सकता है आवेदन कर सकता है ?
-
आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी हो |
-
आवेदक के पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं आवश्यक दास्तावेज हों |
-
सभी वर्ग के पुरुष एवं महिलाए आवेदन कर सकते है
✅ आवश्यक दस्तावेज :
-
आधार कार्ड / वोटर आईडी / पैन कार्ड
-
निवास प्रमाण के लिए (राशन कार्ड, बिजली बिल इत्यादि)
-
पासपोर्ट साईज फोटो कम से कम 20kb का होना चाहिए |
-
मोबाइल नंबर (OTP के लिए) Optional है
-
जाती प्रमाण के लिए (भूमि दातावेज) का कॉपी यदि हो
✅ आवेदन कैसे करें ?
-
RPTS Bihar की अधिकारिक वेबसाइट Serviceonline.bihar.gov.in पर जाएँ
-
Citizen Section में जाकर Apply Online पर क्लिक करें |
-
सेवाए चुने - जैसे जाति, निवास,आय, इत्यादि |
-
फॉर्म में आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज को अपलोड करें |
-
स्व-घोषणा करें और फॉर्म सबमिट करें |
- आवेदन की स्थिति देखने के लिए Ref. No. को सुरक्षित रखें |
📥 प्रमाण-पत्र कैसे प्राप्त करें ?
🔗 RTPS Related Important Link
|