बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक (10वीं कक्षा) और इंटर (12वीं कक्षा) की वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए
ऑनलाइन डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड (डमी पंजीयन कार्ड) जारी कर दिया है। सभी छात्र 05 जुलाई 2025 से BSEB की आधिकारिक
वेबसाइट secondary.biharboardonline.com या ssonline.biharboardonline.com पर छात्र का नाम, पिता का नाम
और जन्म तिथि के माध्यम से कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2026 के लिए अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड
ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
View All Jobs | Download Registration Card |
BSEB
Bihar School Examination Board
https://quickjobalart.com |
Dummy Registration Card 2026 Summary | |
Bard Name | Bihar School Examination Board |
Class | 10th and 12th |
Annual Examination Year | 2026 |
Dummy Registration Card Status | Released |
Dummy Registration Card released Date and Download | 05 July to 25 July 2025 |
10th Dummy Registration card Download link | secondary.biharboardonline.com |
12th registration card download link | ssonline.biharboardonline.com |
helpline Number | 10th: (0612 – 2232074), 12th: (0612 2230039) |
Haw To Download BSEB Dummy Registration Card 2026 |
बीएसईबी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2026 को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित सरल चरण हैं, जैसा कि नीचे वर्णित है: वेब ब्राउजर के एड्रेस बार में इंटरमीडिएट के लिए
ssonline.biharboardonline.com
और सेकेंडरी के लिए
secondary.biharboardonline.com टाइप करें
और एंटर दबाएं:- वेब पेज पर मौजूद “डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें”
लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद वेबसाइट पेज खुलेगा, जहां छात्र अपना शैक्षणिक संस्थान कोड, छात्र का नाम, पिता का नाम,
जन्म तिथि (और केवल इंटरमीडिएट के लिए संकाय) दर्ज करके “सबमिट बटन” पर क्लिक करेगा।
इसके बाद छात्र का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड दिखाई देगा, जिसे कंप्यूटर/मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है।
Dummy Registration card notes 2026
|
बोर्ड द्वारा पोर्टल (इंटरमीडिएट के लिए http://seniorsecondary.biharboardonline.com तथा सेकेंडरी के लिए https://secondary.biharboardonline.com) पर दिनांक 05.07.2025 से अपलोड किए जा रहे डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को शिक्षण संस्थान के प्राचार्य अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर डाउनलोड करेंगे तथा अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ दो प्रतियों में निरीक्षण हेतु संबंधित छात्र को उपलब्ध कराएंगे।
छात्र स्वयं भी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को बोर्ड की वेबसाइट (इंटरमीडिएट के लिए http://ssonline.biharboardonline.com तथा सेकेंडरी के लिए https://secondary.biharboardonline.com) से अथवा मोबाइल एप (BSEB Information App) से डाउनलोड कर सकते हैं। शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य प्रत्येक छात्र/छात्रा, जिनके बोर्ड स्तर से जारी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में कोई त्रुटि नहीं है, के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में मुद्रित घोषणा-पत्र को छात्र/छात्रा एवं उसके माता/पिता/अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर तथा स्वयं भी हस्ताक्षरित कराकर बोर्ड के पोर्टल पर दिनांक 05.07.2025 से 25.07.2025 तक की अवधि में अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे।
Download Registration Card 2026 link |
Download Registration Card | 10th Dummy registration card download |
download Dummy Registration Card Notice | click Here download Dummy Registration Card Notice |
Official Website | Click Here to Open Official webisite |
Join WhatsApp Channel | Click Here to Join WhatsApp Channel |